Terms and Conditions Page कैसे बनाये अपने ब्लॉग के लिए | (How to Make Terms and Conditions Page for Blog)
Terms and Conditions Page कैसे बनाये अपने ब्लॉग के लिए | (How to Make Terms and Conditions Page for Blog) अगर आप एक नए ब्लॉगर है या आपके पास एक वेबसाइट है , और आप इससे पैसे कमाना चाहते है , तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ जरुरी पेज ( Page) बनाने होंगे. अगर आप ऐडसेंस के जरिये पैसे कमाना चाहते है , तो आपको ये सभी जरूरी पेज बनाने पड़ेंगे , वरना ऐडसेंस के तरफ से अप्रोवल ( Approval) नहीं मिलेगा. जिसमे से एक जरूरी पेज है टर्म्स एंड कंडीशन ( Terms and Conditions). टर्म्स एंड कंडीशन पेज में अपने ब्लॉग की कुछ जरूरी इनफार्मेशन लिखी जाती है. की ब्लॉग में जो कन्टेन्ट है वो खुद का है , या किसी और का. ब्लॉग सिक्योर है या नहीं. अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो इसके रेस्पोंसिबल ( Responsible) कौन होगा. साईट illigal तो नहीं है. साईट के रूल्स क्या है. आदि के बारे में लिखा जाता है. टर्म्स एंड कंडीशन पेज इसलिए भी जरूरी है क्यूंकि बहुत से अधिकारिक साइट्स और प्रोग्राम्स होते है जो आपके ब्लॉग को चेक करते है. जैसे अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते है , तो गूगल ऐडसें...