कैसे बनाते है एक फ्री में ब्लॉग (How to make a blog for free)
कैसे
बनाते है एक फ्री में ब्लॉग
(How to
make a blog for free)
अपना एक personal blog होना बहुत अच्छा है, आपको जो अच्छा लगता है, जो चाहो वो दुनिया के साथ में
शेयर कर सकते है. और अगर आप चाहो तो आप इस काम से पैसे भी कमा सकते है.
ब्लॉग बनाने
से पहले आपको कितना ज्ञान होना जरुरी है?
(But whose knowledge is necessary before
creating a blog?)
अगर
आपको पता चल गया है की ब्लॉग क्या होता है, तो अब बात आती है की इसे बनाते कैसे है?
Blog को आप बहुत आसन तरीके से बना सकते है, blog बनाते वक्त कोई किसी प्रकार का वेब
डिजाइनिंग का knowledge होना जरुरी नहीं है क्योंकि blog केवल कुछ ही clicks के साथ
10 मिनट में बन जाता है. लेकिन अगर आपको blog के थीम के डिजाईन में एडिटिंग करनी है तो तब आपको HTML और CSS जैसे वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज का knowledge होना जरुरी है.
हम इस
पोस्ट में सीखेगे की Google के free Blogspot platform पर blog कैसे
बनाते है. जो की हमेशा के लिए भी फ्री है, और साथ
में इसको उपयोग में लेते वक्त आपको HTML और CSS का भी ज्ञान होना कोई जरुरी नहीं हैं. लेकिन काफी जगह
टेम्पलेट या थीम एडिटिंग करते वक्त HTML और CSS की जरुरत पढ़ सकती है लेकिन इसकी जरुरत कब कैसे पढ़ती है यह आप
Blogspot का प्रयोग करेगे तो ही पता चलेगा.
लेकिन
शुरुआती तोर में आपको HTML और CSS का ज्ञान होना कोई जरुरी नहीं हैं.
और साथ
में HTML और CSS सीखना भी कोई बड़ी बात नहीं
हैं तो अगर आप यह भी Blogspot के प्रयोग के साथ सीखते है तो
और भी अच्छा है.
तो कैसे बनाते है ब्लॉग ?
So how do
you make a blog?
इस पोस्ट में मैंने Blogspot पर blog बनाने का ही पोस्ट इसलिए लिखा है
क्योंकि Blogspot शुरुआत में काफी अच्छा है. सिखने के
लिए भी और साथ में फ्री भी है.
Blogspot पर Blog बनाने
से पहले ये बाते आपको जरुर पता होनी चाहिए
पहला: Blogspot प्लेटफार्म गूगल
द्वारा जारी किया गया है. गूगल आपको फ्री में blogspot
पर ब्लॉग्गिंग (Blogging)
शुरू करने का अवसर देता है. जब आप अपने blogspot Blog में कोई भी
पिक्चर, फोटो अपलोड करते है
तो वो सब गूगल पिकासा में सेव रहती है. अब जैसे की पिकासा भी गूगल ने ही जारी किया है तो इसमें आपके सारे फोटो भी सेव और
सिक्योर रहते हैं.
Step #1
blogspot में login करे
सबसे
पहले Blogspot.Com पर जाये जिसमे गूगल account से login करे. अगर आपके पास गूगल account नहीं हैं तो बना ले.
पहली
बार में blogspot में जाते वक्त अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए बनाने के लिए 2 आप्शन शो होगे, Google Plus और blogspot profile. उस में से मैं आपको सलाह देता
हु Google
plus को choose करे.
जब आप
लोग इन कर देते हैं, तब “New Blog” button पर click कीजिये,
Step #2 अपने blog का नाम दे
आप अपने blog का को भी नाम दे सकते है, आपको blog किस subject कर बनाना है उस पर आधारित अपने blog का नाम रख सकते है,
और उसके बाद blog address रखे, उसमे आप कोई भी अपने blog का नाम ही address में डाले कई बार, पहले से किसी दुसरे user द्वारा वही address लिया हुआ होता है उस स्थिति
में आप अपने address को थोडा बदल कर लिख सकते है.
अब आपका blog बन गया है यानी आपका blog live हो चूका हैं, जिसे आप address बार पर अपने blog का address डाल कर देख सकते है.
धन्यवाद दोस्तों आगे की पोस्ट में हम आपको blog बनाने के बाद ब्लॉग
में क्या क्या setting की जाती है वो भी आपको करना बताएगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें