संदेश

अगर मोबाइल के IMEI नंबर से की छेड़छाड़ तो होगी 3 साल तक की जेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
अगर मोबाइल के IMEI नंबर से की छेड़छाड़ तो होगी 3 साल तक की जेल , लगेगा जुर्माना सरकार ने मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ पर सख्‍त रुख अपनाया है। 15 डिजिट के इस नंबर से छेड़छाड़ करने पर तीन साल तक की जेल और जुर्माना दोनों की सजा हो सकती है। मोबाइल चोरी पर पर यह नंबर एक साक्ष्‍य की तरह होता है। फेक आईएमईआई नंबर जारी करने से रोकने और गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद मिलती है। यह नया रूल '' द प्रिवेंशन ऑफ टेम्‍परिंग ऑफ द मोबाइल डिवाइस इक्विपमेंट नंबर '' है। इस रूल के तहत कोई भी व्‍यक्ति जो मोबाइल यूज कर रहा है , वह आईएमईआई नंबर में बदलाव या सॉफ्टवेयर व यूनिक नंबर से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। क्‍या है मोबाईल IMEI नंबर और कैसे बदलता है ? IMEI एक मोबाइल हैंडसेट की यूनिक आईडी होती है। जब भी कोई यूजर कॉल करता है , तो उसका कॉल रिकॉर्ड कॉल करने वाले का नंबर और उसके हैंडसेट का आईएमईआई नंबर बताता है। मोबाइल नंबर को सिम बदल कर बदला सकता है लेकिन आईएमईआई नबंर को केवल स्‍पेशल इक्विपमेंट के जरिए टेक्निकल जानकारी रखने वाला शख्स ही बदल सकता है...