अपने ब्लॉगर में (Blogger) Contact Form page कैसे बनाएं। (How to create (blogger) contact form page in your blogger)
अपने ब्लॉगर में (Blogger) Contact Form page कैसे बनाएं।
(How to create (blogger) contact form page in your
blogger)
क्या आप जानना
चाहते है Blogger में Contact Form
page क्या है । और Blogger में contact from page कैसे
बनाते है । आज हम आपसे पूरे विस्तार से इसके बारे में बात करेगें । जिससे आप आसानी से Contact form page बना
सके । अगर आपका साइट ब्लॉगर पर तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत important है Internet पर जितनी भी वेबसाइट है सभी ने
आपना Contact Form page बनाया है और आपनी साइट पर Add किया है ओर सभी blog/ website के लिए यह page होना बहुत जरूरी है । जिससे आपकी
Visitor वेबसाइट admin (मालिक) से Contact कर सकें इस पेज में Website Owner की पूरी Details होती है और एक Form रहता है अगर आप इस From में आपनी detail डाल Submit करते है तो वेबसाइट ओनर को यह
सूचना email के जरिए मिल जाती है ।
ब्लॉगर
पर संपर्क फार्म पेज क्या है ?
(What
Is Contact from Page?)
यह एक important पेज होता हैं , जो ब्लॉग के About Us , Contact us , Team and Condition Privacy Policy, Disclaimer के साथ – साथ Contact Form page को बनाना पड़ता है आज हम इसी के बारे बात करेंगे । की कैसे Contact form page बनाते है ओर जिससे हमारे visitor असानी से हमे Contact कर सकें ।
Blogger में Contact Form Page कैसे बनायें ।
Contact form page बनाना
कोई जो मुश्किल काम नही है आप बहुत आसानी से इस पेज को बना सकते है लेकिन अगर आप
एक New ब्लॉगर है और आपने
Blogger template कभी edit न किया हो तो आपको कुछ दिक़त आ सकती है फिर भी आपको टेंशन
लेने की कोई जरुरत नही है मैं Step By step बताने जा रहा हूँ ।
गुगल डाइव के अंदर गुगल फॉर्म Feature है जिसके प्रयोग कर आप फॉर्म बना सकते है।
इसका उपयोग कर आप आप सर्व फॉर्म या वेवसाइट और ब्लॉग
के लिए कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है। ऐसा फीचर गुगल डाइव फॉर्म में उपलब्ध है। तो
आईये जानते है की गुगल फॉर्म का प्रयोग कर कांटेक्ट फॉर्म कैसे ऐड करे गुगल डाइव
की मदद से।
फॉर्म बनाने के लिए आपके
पास गुगल का एकाउण्ट होना जरूरी है क्योंकि आपका गुगल डाइव का प्रयोग करना होता
है
Step1- सबसे पहले आप https://drive.google.com में जाएं।
Step2– अब आपके सामने एक नया स्कीन ओपन होगी ।
Step3– अब left side में एक नया option आ रहा होगा उस पर click करे जैसा screenshot में दिख रहा है।
Step2– अब आपके सामने एक नया स्कीन ओपन होगी ।
Step3– अब left side में एक नया option आ रहा होगा उस पर click करे जैसा screenshot में दिख रहा है।
Step4– अब dropdown menu open होगा आपको सबसे नीचे MORE select
करना है MORE select
करने के बाद आपके स्कीन पर एक submenu open
होगा उसमें आपको गुगल फॉर्म select
करना है जैसे screenshot
में दिख रहा है
Step5– गुगल फॉर्म पर click करने के बाद एक नया स्कीन
ओपन होगा
अब यह फॉर्म आप अपने हिसाब से edit कर सकते हैं
1.untilied question की जगह नाम लिखे
2 अब राइट साइट में multiple choice
की जगह short answer select करें।
3 अब जो short answer साइट में एक लिस्ट है उसमें आपको एक + का option दिख रहा है उसपर click करना है
अगर आप कोई question required करना चाहते है तो नाम लिख कर नीचे required
select कर दें।
जैसे ही आपका फॉर्म पूरा हो जाए आपको उपर send पर click करना है
1 अगर आप ये फॉर्म ईमेल के द्वारा किसी को भेजना
चाहते हो तो इस option से कर सकते हो
2 अगर अपने ब्लॉग में आप ये फॉर्म लिंक के
द्वारा लगना चाहते है तो 2nd option select करे
3 अगर आप htm/javascript के
द्वारा contact form अपने ब्लॉग में लगाना चाहते है तो 3rd
option selectकरें।
उसके बाद ब्लॉगर के Layout में contact Form add करना हैं वो कैसे में बताता हूँ ।
उसके बाद ब्लॉगर के Layout में contact Form add करना हैं वो कैसे में बताता हूँ ।
1. Blogger के dashboard में जाएं ।
2. Layout पर click करें ।
3. Add a Gadget पर click करें
4. Contact form + के निशान पर click करें
5. अब seva कर दे ।
congratulation!! अब आपका contact form तैयार है।
अगर आपका कोई question हो तो हमें आप comment कर सकते है