अपने पुराने मोबाईल फोन को सीसीटीवी (CCTV) कैमरा कैसे बनाये ?? 20 April 2020
अपने पुराने मोबाईल फोन को सीसीटीवी (CCTV) कैमरा कैसे बनाये ??
हमारे पास कुछ ऐसे मोबाइल होते है, जिन्हे use नहीं करते। पुराने मोबाइल को बेचने पर भी कौड़ी के दाम मिलता है। लेकिन घर पर भी बिना किसी उपयोग के पड़े रहना भी ठीक नहीं। तो ऐसे पुराने मोबाइल को जिसे हम ना ही बेच सकते है और ना ही बिना use के पड़े रहने देना चाहते है, उसे हम cctv camera बना सकते है।
पुराने फ़ोन को हम cctv कैमरा बनाकर अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है। इससे पुराने मोबाइल को कम कीमत पर बेचना भी नहीं पड़ेगा और उसका उपयोग आपके घर की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा के रूप में भी होगा। purane mobile
ko cctv camera banana बहुत आसान है। तो चलिए आपको बताते है कि अपने पुराने मोबाइल को cctv camera कैसे बनाये ?
मोबाइल को cctv camera बनाने के लिए सबसे पहले उस पुराने मोबाइल में एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से IP Webcam नाम से android app डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद इसे सेटअप कैसे करना है उसकी जानकारी देंगे
अपने पुराने फ़ोन में IP Webcam app download करने के बाद उसे ओपन कीजिये। ओपन होने के Start
Server ऑप्शन पर जाइये इसके बाद आपके मोबाइल
का कैमरा ऑन हो जायेगा। उसके नीचे एक IP address मिलेगा। इसे नोट कर लें।
अब अपने दूसरे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप जिसमे भी कैमरे
की वीडियो देखना चाहते है उसमे ब्राउज़र ओपन कीजिये। जैसे आपको अपने
दूसरे मोबाइल में देखना हो तो गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और एड्रेस बार
में नोट किये हुए IP address को टाइप करके सर्च करें।
IP address को सर्च करने पर सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट हो
जायेगा। इसमें Video renderer ऑप्शन में Javascript सेलेक्ट करें। अगर वीडियो के साथ
ऑडियो भी सुनना चाहते है तो Audio Player ऑप्शन में Flash सेलेक्ट करें।
अपने पुराने मोबाइल को घर के दरवाजे या कही भी आपको रखना हो रख दें।
उस पुराने मोबाइल के कैमरे से लिए जा रहे वीडियो को अपने घर के अंदर रखे मोबाइल से
देख सकते है। आप घर के अंदर से ही कमांड देकर वीडियो को रिकॉर्डिंग भी कर सकते
है और फोटो भी ले सकते है।
तो देखा आपने purane mobile ko cctv camera banana कितना आसान है। एक बात का
ध्यान रखें कि आपका पुराना मोबाइल और दूसरा मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप जिसमे
वीडियो देखना हो वो एक ही wi-fi नेटवर्क से कनेक्टेड होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें