मोबाइल फोन में एयरप्लेन मोड (Fright Mode Option) क्यों होता है

मोबाइल फोन में एयरप्लेन मोड (Fright Mode Option) क्यों होता है सभी मोबाइल फोन्स में एयरप्लेन मोड फीचर मौजूद होता है। हम सभी जानते हैं कि ब्लूटूथ , वाई फाई , सेलुलर और डेटा नेटवर्क को बंद करने के लिए एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल खास किसलिए किया जाता है ? हमें ऐसा विकल्प क्यों दिया गया है ? यह मुख्य रूप से इसलिए बनाया गया है ताकि उड़ान भरने के दौरान हवाई जहाज के संकेत आपके डिवाइस को बाधित न करें। आप इस फीचर का इस्तेमाल तब भी कर सकते है जब आप किसी जरूरी मीटिंग या कॉल में है और आप डिस्टर्ब नहीं होना चाहते हैं। एयरप्लेन मोड क्या करता है आपके कोई भी उपकरण में जैसे की आईफोन , आइपैड , स्मार्ट फोन , विंडोज टैब्लेट आदि मैं एयरप्लेन मोड हार्डवेयर मे हो रहे काम को रोक देता है। जैसे की – · सेल्यूलर – आपका जो भी उपकरण है वह टावर से संपर्क बंद कर देगा। आप किसी भी तरह का काम नहीं कर पाएंगे जैसे की फोन करना , सेलुलर डाटा चलाना , मैसेज भेजना आदि। · ...