चोरी हुआ मोबाईल कैसे खोजे ? IMEI नम्‍बर से मोबाईल का पता कैसे लगाए



चोरी हुआ मोबाईल कैसे खोजे ? IMEI नम्‍बर से मोबाईल का पता कैसे लगाए 

 

आज हम आपको बताने जा रहे है  चोरी हुआ मोबाईल कैसे खोजे  अगर आपका मोबाइल भी खो गया है और आप उसका पता लगाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्योंकि आज आपको हम चोरी हुआ मोबाईल कैसे खोजे  इसकी जानकारी देंगे।
IMEI से मोबाईल कैसे खोजे  यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आजकल मोबाइल होना आम बात है। आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना गया है। ऐसे में अगर हमारा फ़ोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो हमें कितनी परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि हमारा ज़रुरी डाटा मोबाइल में ही सेव होता है

हमारे सारे कांटेक्ट, पर्सनल इनफार्मेशन सभी मोबाइल में ही होते है। जिसकी वजह से बहुत से काम रुक जाते है या हमारी पर्सनल इनफार्मेशन किसी और के पास चली जाती है। जिससे वह उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। और हम मुसीबत में आ सकते है। मोबाइल चोरी हो जाना बहुत बड़ी समस्या होती है। लेकिन इस समस्या का समाधान आज हम आपको बताएँगे।
तो आइये जानते है यदि आप अपना मोबाइल, अपने किसी दोस्त या फैमिली में से किसी का मोबाइल ढूँढ रहे है



 Download App
बसे पहले आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन में Android Device Manager डाउनलोड करना है।
 Install App
अब इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।
Sign In
आपको अपने उसी गूगल अकाउंट से Sign In करना है जिसे आप अपने चोरी हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे।

Mobile Model Name

अब यहाँ आपको अपने फ़ोन का मॉडल नाम दिखाई देगा। बस अब आप देख सकते है की आपका मोबाइल किस लोकेशन में है। और यह भी पता चल जाएगा की फोन कितनी दूरी पर है। तो इस एप्प की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपका फोन ऑन होना चाहिए, फोन में इंटरनेट ऑन होना चाहिए और साथ ही उसकी Gps भी ऑन होना चाहिए। अगर ये सभी चीजें ऑन है तो ही आप अपने चोरी हुए फोन को लोकेट कर सकते हो।

IMEI नम्‍बर से मोबाईल का पता कैसे लगाए

सभी एंड्राइड फ़ोन का एक अलग IMEI Number होता है। ये आपके डिवाइस के पीछे लगा होता है। तो आपके पास यह नंबर होना बहुत ही ज़रुरी है। जो आपको फोन के बॉक्स पर भी मिल जाएगा। और हम सिंपल तरीके से भी इसे जान सकते है बस आपको इसके लिए *#06# डायल करना है।
अब आपको पुलिस स्टेशन जाना है। फिर आप इसकी Fir फाइल को रजिस्टर करवाए। और आपसे IMEI Number का भी डिटेल देना है। इसी Base पर आपका डिवाइस ट्रैक हो सकता है। जिससे आपका चोरी हुआ फोन फिर से मिल सकता है।

चोरी हुआ मोबाईल कैसे लॉक करे

आप अपने चोरी हुए फोन पर लॉक भी लगा सकते है। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:

Go To Android Device Manager

सबसे पहले आप Android Device Manager पर जाए और उसी Gmail Id से Login करे जो आपके खोये हुए फोन में थी।
मोबाईल का मॉडल नम्‍बर (Model Number)
गूगल आपके फोन को Trake कर लेगा। उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल का मॉडल नंबर आ जाएगा।

Tap On Lock Button

मॉडल नंबर देखने के बाद आप लॉक पर क्लिक करे।

Enter Mobile Details

अब एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको कुछ Details Enter करना है।
न्‍यू पासवर्ड (New Password)
इसमें अपना New Password Enter करे।
Confirm Password
अब पासवर्ड को Confirm करे।

Recovery Message

अब अलर्ट मैसेज Type करे। अलर्ट मैसेज यानि जिसे भी आपका फोन मिलेगा उससे आप क्या कहना चाहते है या Call करने के लिए Request डाल सकते हो यह मैसेज फ़ोन की स्क्रीन पर Show होगा।
Phone Number
आप इसमें फोन नंबर भी डाल सकते हो जिससे वो आपको इस नंबर पर कॉल कर ले।

Lock Button


अब Last में पूरी Step करने के बाद Lock बटन पर क्लिक करे। तो इस तरह से आप अपने खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल पर Lock लगा सकते है। और मोबाइल नंबर भी Add कर सकते है। जिससे आपका फोन जिसके पास होगा वो आपको वापस कर देगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Microsoft Outlook क्या है और New Outlook Account कैसे बनाये ?

मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े 19 April 2020

Top 7 Amazing Android Phone Camera Tricks