Top 7 Amazing Android Phone Camera Tricks
Top 7 Amazing Android Phone
Camera Tricks
Smartphone Camera को ज्यादातर लोग Photo Capture करने के लिए या Selfie लेने के लिए Use करते है. But आज मैं आपको Top 7 Amazing Android Phone Camera Tricks के बारे में बताऊंगा. जिनसे आप Phone Camera को और Useful और Cool Camera बना सकते है. अगर Smartphone Camera
trick की बात करे, तो आज मैं आपको ये नहीं बताने वाला हूँ की Best Android Phone Video Trick या Best Photography trick. मैं यहाँ पर जो Top 7 Amazing Android Phone Camera Tricks बताने वाला हूँ उन सभी का Video recording और Selfie से कोई लेना देना नहीं है. बस ये सभी Simple Camera hacks है जो सभी के लिए Important है.
Android Smartphone Camera Trick को Use
करने के लिए Phone तो नहीं Root करना पड़ेगा लेकिन थोडा Internet Data जरुर
होना चाहिए क्योकि Top
7 Amazing Android Phone Camera Tricks में कुछ
ऐसे ट्रिक है. जो की बिना Internet
के काम नहीं करते है.
Trick 1. (Google translate)
अगर आप Student है या फिर Travel करते रहते है तो आपके लिए यह Google Translate
Trick बहुत मदद कर सकता है. क्योकि बहुत बार ऐसा होता की किसी Word का Meaning आपको नहीं पता होता है या
फिर आप कही ऐसे जगह है जहा पर कोई और Language use होता है और कही Signboard पर कुछ लिखा है. तो आप अपने Camera के help से बहुत आसानी से उस Word को अपने भाषा में पढ़ सकते है.
अगर आपको Administrative Word का Meaning हिंदी में नहीं पता है. तो आप बस
अपने Phone का Camera इस Word के उपर लाये आपको Camera में इसका हिंदी नाम प्रशासनिक
दिख जायेगा| इसके लिए बस आपको Play Store से Google translate App Download
करना होगा और उसके Setting में जाकर Set करना होगा की आप किस Language को किस
Language में Convert करना चाहते है.
Trick 2. (Photomath)
यह Camera trick
Specially 5 से 12 स्टैण्डर्ड तक के Student के लिए है. Photomath App के Help से आप किसी भी Math Equation का Answer तुरंत जान सकते है. इसके लिए
बस आपको Copy या Book में लिखे उसे Equation को अपने Phone के Camera से Scan करना होगा. उसके बाद आपको
जवाब वही पर मिल जायेगा अगर आप चाहे तो उसका Solution भी चेक कर सकते है.
Trick 3. (Heart Rate Monitor):
इस App के हेल्प से Camera पर Finger लगाकर Heart Rate Monitor कर सकते है. अगर आप Workout करते है या फिर आप Smart Band का Alternative Search कर रहे है तो Heart Rate Monitor Android App सबसे बेहतर है. क्योकि 85% तक सही Rete Monitor करता है.
Trick 4. (CrookCatcher):
Top 7 Amazing
Android Phone Camera Tricks में सबसे मज़ेदार Camera trick है. अगर आप अपने Phone Camera को Spy Security Camera में change करना चाहते है तो Phone में Crookcatcher
App install कर ले. क्योकि इस App के द्वारा आप उस व्यक्ति का
फोटो ले सकते है जो आपके उनुपस्थिती में Phone Unlock करने की कोशिश करता है.
Trick 5. (Smart Measure)
Smart Measure App से Phone Camera के द्वारा Distance (दूरी) और Height (ऊंचाई) का माप लिया जा सकता है. यह एकदम Accurate values तो नहीं बताता है लेकिन काफी
हद तक सही रहता है. suppose अगर आपका हाइट् 5’9″ है तो Smart Measure आपको 5’8′ और 6′ के बीच कोई भी Value दिखायेगा
Trick 6. (Scanning OCR)
Play Store पर हजारो App है जिसके मदद से आप किसी Document को Scan करके PDF बना सकते है Print कर सकते है. But अगर आप चाहते की किसी भो Document Scan करके या Photo Capture करके उसके Text को Extract करना चाहते है तो वहा पर
सबसे best App है Scanning OCR (Google Keep).
Trick 7. (Color Detector)
अगर आप Photoshop या कोई भी Editing सॉफ्टवेयर use करते है ऐसे में अगर आपको कभी कोई ऐसा Color चाहिए जो की बाहर कही किसी Image में है लेकिन आपको उसका नाम
नहीं पता है. तो ऐसे में आप Color Detector App के help से Phone Camera पर उस Color का Hex Name देख सकते और बाद Internet से उस Color को Search कर सकते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें