Google Drive

Google Drive Account Delete कैसे करे।
यदि आप अपना गूगल ड्राइव अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step 1: Login Account
सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में गूगल ड्राइव की वेबसाइट drive.google.com को ओपन और उसमें “Log In” करे।
Step 2: My Account
अब सबसे ऊपर दायीं तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे और ड्राप डाउन मेनू से “My Account” को सिलेक्ट करे।

Step 3: Data & Personalization

इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी यहां पर आपको बायीं तरफ “Data & Personalization” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 4: Delete Your Account

अब फिर एक विंडो ओपन होगी आपको यहां पर “Delete Your Account” का ऑप्शन दिखाई देगा आप यहां से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।

Google Drive Ko Logout Kaise Kare

कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल ड्राइव को लॉग आउट करना बेहद आसान है इसके लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: Log In Account

सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में गूगल ड्राइव की वेबसाइट drive.google.com को ओपन करके उसमें Log In करे।

Step 2: Sign Out

अब आपको सबसे ऊपर दायीं तरफ आपकी प्रोफाइल दिखेगी। यदि आपको अपनी फोटो नहीं दिख रही है तो वहां “Account Image” मिलेगी उस क्लिक करके “Sign Out” ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Google Drive Se Backup Kaise Le

गूगल से बैकअप लेने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में गूगल ड्राइव की वेबसाइट को ओपन करके “Log In” करना होगा उसके बाद निचे आगे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: My Drive

अब बायीं तरफ से “My Drive” की केटेगरी को सिलेक्ट करे यहां पर आपको अपनी सभी फाइल मिल जाएगी यहां उन फाइल्स को सिलेक्ट करे जिसका आप बैकअप लेना चाहते है।

Step 2: Click On Download

फाइल सिलेक्ट करने के बाद राइट क्लिक करे यहां पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको “Download” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: Data Downloaded In Zip File

अब आपकी फाइल डाउनलोड होने से पहले Zip File में कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगी और उसके बाद ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएगी

Google Drive Me Data Kaise Save Kare (Computer)

Google ड्राइव आपके द्वारा डेस्कटॉप कंप्यूटर पर बनाए गए डाक्यूमेंट्स, फोटो और अन्य फाइलों को संग्रहीत करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

Step 1: Click On New

पहले गूगल ड्राइव वेबसाइट पर जाये वहां पर आपको सबसे ऊपर दायी ओर “New” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 2: Upload File Or Folder

अब “File Upload” और “Folder Upload” जो भी आपको उपयुक्त लगे उस पर क्लिक करे

Step 3: Click On Open

वह फाइल या फोल्डर चुनें जिसे आप गूगल ड्राइव में अपलोड करना चाहते है, उसके बाद Open पर क्लिक करें।
फाइल्स या फोल्डर अपलोड होते हुए आपको स्क्रीन के निचे दायी तरफ दिख जायेंगे।



Google Drive


Google Drive











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे बनाते है एक फ्री में ब्‍लॉग (How to make a blog for free)