ब्‍लॉग क्या हैं? (What is Blog) & The great benefits of creating a blog



Blogger

              ब्‍लॉग क्या हैं? (What is Blog)
क्या आपने ब्लॉग(Blog) शब्द सुना है ? क्या आप जानते हैं ब्लॉग किसे कहता हैं या Blog का Definition या Meaning क्या होता है? क्या आप जानते हैं Blogging क्या होता है और ब्लॉग्गिंग कौन करते हैं?  क्या आप जानते हैं लोग Blog क्यों बनांते हैं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्‍ट में मिल जाएगें
ब्लॉग एक वेबसाइट होती है. जिस पर आप नियमित तोर पर अपनी सुझाव, जानकारी या अनुभव record कर सकते है.
पुराने ज़माने में कुछ लोग डायरी लिखते थे, log लिखते थे. और आज-कल इन्टरनेट पर अगर आप log या पत्रिका लिखते है तो उसे Blog कहते है. Web Blog का शोर्टफॉर्म है Blog.
अगर आपके पास कोई ब्लॉग हैं उस पर काम करते है तो उस काम को blogging कहते हैं. जैसे मैं blogging करता हु और blogger वो इन्सान होता हैं जो blog लिखता हैं, यानि जो ब्लॉग पर काम करता है
अपना एक Personal Blog होना बहुत अच्छा है, आपको जो अच्छा लगता है, जो चाहो वो दुनिया के साथ में शेयर कर सकते है. और अगर आप चाहो तो आप इस काम से पैसे भी कमा सकते है.
ब्लॉग के क्या फायदे है
(What is the benefit of the blog)

Blogger

लोग अपनी भावना को प्रकट करने के लिए, अपना ज्ञान बाटने के लिए या अपना अनुभव दुसरो के साथ बाटने के लिए blog करते है.
blog पढने वाला एक किसी भी विषय पर इन्टरनेट पर पढ़ सकता है. कई एक्टर, राजनेता और IT के लोगो के blog बहुत ही फेमस है.
कुछ लोग ब्लॉग के माध्यम से अपनी परेशानिया या समस्याए दुनिया को बताते हैं.
कई blogger तो इतने फेमस, इतने पोपुलर हो गए है कि उनके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आते है, बहुत ट्रैफिक आता है.
और वो इस ट्रैफिक को विज्ञापन (Advertisement) दिखा कर पैसे भी कमाते हैं.

ब्लॉग बनाने के ज़बरदस्त फायदे

  • किसी भी प्रकार के Job कि जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग्गिंग नौकरी से कई ज्यादा बेहतर है।
  • आप ब्लॉग के माध्यम से अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपका पहले से ही Business है तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं।
  • एक ब्लॉगर बनने से पैसे कमाने की बात बाद में आती है पहले तो इससे आपका लिखने का तरीका(Writing Skill) सुधरता है।
  • आप को एक लेखक का दर्ज़ा मिलेगा जो एक सम्मान कि बात है।
  • ब्लॉग पर आपके पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी आपके पास कमेंट के माध्यम से झट से पहुँच सकते हैं।
  • अपने ब्लॉग को आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन कि दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
  • अपने क्षेत्र में आप एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
  • आप अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं।
  • SEO के बारे में भी अपना ज्ञान बढ़ सकता है जो की बहुत जरूरी है।
  • अपने ईमेल सब्सक्रिप्शन आप्शन कि मदद से आप ढेर सारे ईमेल सब्सक्राइबर भी पा सकते हैं।
  • आप ब्लॉग पर कई प्रकार के सामान बेच सकते हैं जैसे – ebooks, services.
  • आप अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।

Blogger create a web site







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Microsoft Outlook क्या है और New Outlook Account कैसे बनाये ?

मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े 19 April 2020

Top 7 Amazing Android Phone Camera Tricks